Android Hello World Example - First android application

हेल्लो दोस्तों, इस ट्यूटोरियल में मैं आपको सिखाउंगा की कैसे एंड्रॉयड Hello World उदाहरण की मदद से आप  पहला एंड्रॉयड एप्लिकेशन का निर्माण कर सकते  है । मुझे आशा है कि इस ट्यूटोरियल से पहले ही अपने एंड्रॉयड स्टूडियो install कर लिया  है और environment सेटअप कर चुके है  जैसा कि मैं पिछले ट्यूटोरियल में सिखाया है | इस टुटोरियल को पढ़ने से पहले अगर  आपने android studio अभी तक install नहीं किया है, तो आप नीचे दिए गए लिंक से इसे पढ़ सकते हैं।


एंड्रॉयड Hello World उदाहरण - पहला एंड्रॉयड ऐप बनाएँ
एंड्रॉयड प्रोजेक्ट बनाएं

1. जब आप एंड्रॉयड स्टूडियो को  पहली बार start करेंगे तो आप ऐसी  स्क्रीन देखेंगे। फिर 
एक start new android studio project  विकल्प का चयन करें।


2. अब Application  name क्षेत्र में Application का  नाम दर्ज करें। कंपनी डोमेन क्षेत्र
 में website domain दर्ज करें। याद रखें कि पैकेज नाम रिवर्स क्रम Plus  आवेदन के नाम पर
 कंपनी डोमेन होगा। आप अपनी पसंद के अनुसार 
इन क्षेत्रों भर सकते हैं। उसके बाद next पर दबाये |




3. अब अगले विंडो में यह Target Android Device के लिए पूछेगा | यह जिस पर आप अपने एप्लिकेशन को चलाने के लिए चाहते न्यूनतम Android संस्करण का मतलब है। हमेशा की तरह, संभव के रूप में कम के रूप में न्यूनतम एसडीके
संस्करण इतना रखना है कि आपके एप्लिकेशन उपकरणों की अधिकतम संख्या पर चला सकते हैं।

4. अगली विंडो में एक Empty Activity चुनें। फिर next पर क्लिक करे |

5. अगले विंडो में आप सभी क्षेत्रों को छोड़ सकते हैं | Activity Name’ Activity 
पर दिखाया जाएगा जब हम अपनी एप्लीकेशन को मोबाइल में खोलेंगे । 
 Activity का नाम JAVA File का नाम है, लेआउट नाम XML फ़ाइल है। 
हम एक गतिविधि के लिए दो फाइल है, एक एक JAVA फ़ाइल है जिसमे  सभी Logic
 और संबंधित कोड काम कर रहा होता है और एक और एक XML फ़ाइल है जिसमे  डिजाइन 
से संबंधित कोड होता है। याद रखें कि डिफ़ॉल्ट जावा फ़ाइल नाम से गतिविधि नाम के रूप में
 एक ही है। यदि आप चाहते हैं, आप इन फ़ाइलों का नाम बदल सकते हैं या आप भी अपनी
 आवश्यकता के आधार पर अपने अनुप्रयोग में अन्य गतिविधियों में जोड़ सकते हैं।
Java file   ------>Activity      ( इस फाइल में हम Logic लिखते है ).
Xml file   ------ >Layout (इस फाइल में हम डिजाइनिंग करते है ).

6. अंत में इस Application को  बनाने के लिए समाप्त बटन पर क्लिक करें। 
उसके बाद आपको यह  screen दिखाई देगी |

अभी इस फाइल में आपको कुछ भी छेड - छाड़ नहीं करनी है |
coding  हम बाद में सीखेंगे अभी सिर्फ इस प्रोजेक्ट को रन करना सीखेंगे |
7 . इस project को रन करने के लिए आप ऊपर एक एक green color  का बटन दिया हुआ है
उस पर क्लिक करें |
चूँकि यह एक mobile application जो बाद में हम android मोबाइल पर चलाएंगे ,इसलिए हमे
इसे एक मोबाइल पर ही रन करा कर देखना होगा , इसके लिए एंड्राइड स्टूडियो में एक वर्चुअल
mobile दिया गया है यह होता बिलकुल असली मोबाइल जैसा ही पर एक सॉफ्टवेर है जिस पर
हम अपने एप्लीकेशन को रन कर सकते है |
जब आप green बटन पर clickकरेमंगे तो आपको यह स्क्रीन दिखाई देगी जिसमेआपको एक नया
virtual device  बनाना होगा |
इसके लिए आप create new Emulator बटन पर क्लिक करें ,
उसके बाद आपके सामने यह screen दिखेगी इसमें आप कोई भी screen size चुन सकते है उसके बाद आपको next पर क्लिक करना है |
अब आपके सामने यह screen दिखेगी जिसमे आपको मोबाइल का version चूसे करना है
मेने यहाँ पर ल Lollipop  version चुना है , अगर आप कोई और version चुनना चाहते है 
तो version नाम के एके ड download पर क्लिक करके download कर सकते है |(मेने Lollipop  version
पहले से इनस्टॉल download किया हुआ है) .
उसके बाद आप next पर क्लिक करें |
अब आपके सामने यह screen दिखाई देगी , अब finish पर click करें |
अब आपका virtual device चलने के लिए तयार है | जो आपने virtual बनाया है उसको सेलेक्ट करके ok पर क्लिक करें |
उसके बाद आपका virtual device स्टार्ट होगा इसे स्टार्ट होने में कुछ टाइम लगता है इसलिए आप धैर्य रखे और आराम से बैठे रहे (चाहे तो अपना मनपसन गाना सुन सकते है ,या फिर हमारी कोई और पोस्ट पढ़ सकते है , जो आपका मन करें ).
जब आपका virtual device चल जायेगा तो अप्पके सामने होगा एक शानदार phone ,  अब got it पर क्लिक कर दीजिये |
तो चलिए अब फ़ोन(virtual device ) भी हो गया रेड्डी अब अपने एप्लीकेशन को रन करा कर देखते है
तो हमे फिर से एक बार green रन बटन पर क्लिक करना होगा|
अब आपका बनाया हुआ  virtual device सेलेक्ट करके ok पर क्लिक करना होगा
अब कुछ ही देर में आपकी एप्लीकेशन virtual device पर चल जाएगी और आपको दिखने लगेगी|
आपको एक स्क्रीन दिखेगी जिसमे सर एक text लिखा हुआ होगा “Hello World |
अब आप back button पर क्लिक करके देखेंगे तो  और applications के साथ आपकी
एप्लीकेशन भी नजर आएगी  जिसका लोगो green color का रोबोट का सिर होगा ,तो अगले tutorial में हम अपना   मन पसंद  logo लगाना सीखेंगे |
Note 1->अगर आप अपनी बनाई गई इस एप्लीकेशन को किसी और को देने चाहते है जैसे की आपका कोई दोस्त वगेरा , तो अप्पको इस एप्लीकेशन की .apk  file को अपने दोस्त के फ़ोन में transfer करना होगा जो आपको आपके कंप्यूटर में वाही मिलेगी जहा आपके project की directory  है
इसके लिए आप अपने android studio के title bar में दिखाए गए पथ पर जाये |
उदाहरण के लिए मेरा path है :
C:\Users\marc\newandroidstudioproject\HelloWorld\app\build\outputs\apk
आप इस अपक को कॉपी करके किसी भी फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते है |
Note 2:  अगर आपको virtual device बनाने में ,या download करने में या फिर , run 
करने में कोई भी दिक्कत आई हो  तो कृप्या  हमे comment  में बताये हम अवश्य आपकी समस्या
को दूर करने का प्रयास करेंगे .
तो इस तरह अपने सिखा अपना पहला android application बनाना अगर आपको
कोई भी दिक्कत आई  हो तो हमे जररू बताये और एंड्राइड प्रोग्रामिंग नहीं छोड़े पप्रयास करते रहिये ,
धन्यवाद आपका दिन शुभ रहे |

Comments

Add2

Popular posts from this blog

Android menus

Android broadcast receivers